विंसेंट वाॅन गाॅग
जन्म:30 मार्च,1853 अवसान: 29 जुलाई 1890
वाॅन गाॅग कि गिनती विश्व के महानतम चित्रकारों मे होती है । उनके चित्रों मे खूबसूरती, भावना और रंगो की प्रधानता थी, जिसने 20वीं सदी की चित्रकला को बहुत हद तक प्रभावित किया। गाॅग ने सारा जीवन मानसिक बीमारियों से लड़ते हुए निर्धनता में गुजारा और जिंदगी भर गुमनाम रहे। वाॅन गाॅग ने लड़ते 2100 से अधिक चित्र बनाए।उनके प्रसिद्ध चित्रों मे
स्थायी नाइट, सन फ्लावर और सेल्सियस पोट्रेट शामिल है ।
- प्रेम से किया हर कार्य अच्छा होता है
- सामान्य जीवन एक पक्की सड़क की तरह होता है, जिस पर चलना तो आरामदायक होता है, लेकिन वहां फूल नही खिल सकते।
- महान चीजें एक क्षण में नहीं होती, बल्कि ये छोटी-छोटी चीजों की श्रृंखला का मेल होती हैं ।
- मैं हमेशा सोचता हूँ कि ईश्वर को जानने का सबसे अच्छा तरीका है- हर चीज को प्रेम करना।
*मनुष्य का ह्दय बहुत हद तक समुद्र की तरह होता है ।इसमें तूफान होता है,ऊंची लहरे होती है, लेकिन भीतर गहराई में मोती भी मौजूद होते हैं - लोगों को प्रेम करने से अधिक कलात्मक कुछ नही है ।
- मैं अपने हर काम में ह्दय और आत्मा झोंक देता हूँ और इस प्रक्रिया में मेरा मस्तिष्क कहीं गुम हो जाता है ।
- आप प्रकृति से प्रेम करते हैं तो हर जगह खूबसूरती ढूंढ सकते हैं ।
- जीवन में हमें केवल एक सबक सीखने की आवश्यकता है- बिना किसी शिकायत के जीना ।
- प्रकृति से प्रेम बनाए रखिए, कला को समझने का ये सच्चा तरीका है ।
- हमारे भीतर प्रयास करने का साहस नही होगा तो जीवन किस तरह का होगा ।
- मैं बोरियत से मरने से बेहतर जुनून के कारण मरना पसंद करूंगा ।
—————- साभार-दैनिक भास्कर